पलामू। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत जिला योजना कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने आवश्यकतानुसार विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों तक पहुंच पथ हेतु पीसीसी निर्माण कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा उपायुक्त ने डीपीओ को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो एम्बुलेंस, जिसमें एक एम्बुलेंस विशेष रूप से ईएनटी के लिए रहे, क्रय करने की बात कही। साथ ही पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा के आलोक में पांच हाई मास्क लाइट की खरीदी करने के भी निर्देश दिये। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केज का क्रय करने की भी बात कही। जलाशय में सिंचाई के लिए लिफ्ट इरिगेशन के विषय पर भी चर्चा करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ल, जिला योजना पदाधिकारी कुमार अविनाश,मत्स्य पदाधिकारी विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।