कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने सभी लोगों से एक-एक कर समस्याएं सुनी एवं सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिये। जनता दरबार में आपत्ति के बावजूद भी दाखिल खारिज करने, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने, कोडरमा प्रखंड परिसर में निर्माण हो रहे पुस्तकालय भवन की गुणवत्ता की जांच कराने, एनजीओ में महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करने, बिरहोर काॅलोनियों में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन करने, दाखिल खारिज समेत कई मामलों में आवेदन दिया।
ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिये।