बेरमो कार्यालय: बेरमो /बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 13 सितंबर को चोरी गया बाईक को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। बोकारो थर्मल पुलिस ने बाईक चोर को बाईक सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।इस मामले में 15 सितंबर को वरीय पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी आर. के. राणा ने बताया कि बीते 13 सितंबर को थाना क्षेत्र से काले-ब्लू रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या JH09AG/2030 चोरी कर लिया गया था ।
इससे संबंधित थाना में कांड क्रमांक-74/23 भादवि की धारा 379 भादवि दर्ज कर पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गयी।थाना प्रभारी राणा के अनुसार चोरी गयी काले-ब्लू रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल को 15 सितंबर को बरामद करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त अम्बाटाँड़ गैरवाडीह, थाना गोमियाँ निवासी जगन्नाथ यादव के पुत्र 28 वर्षीय मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जहां एक ओर लोगो में हर्ष देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर अवैध धंधेबाजो में हड़कंप है।