भोपाल। मध्य प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में आज (गुरुवार) जी-20, चौथे इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय समिट प्रारंभ हो रही है। तीन चरणों में हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए जी-20 देशों के 55 से अधिक प्रतिनिधि यहां पहुंच चुके हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक शहर में स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में आज सुबह 9.00 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 1.00 बजे तक चलेगी। इसके बाद दोपहर दूसरी बैठक 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच प्रतिनिधियों का राउंड टेबल डिस्कशन होगा। इसके बाद रेडिसन होटल में शाम 7.00 बजे से रात 9:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज पर संवाद होगा।
इसी तरह दूसरे दिन 22 सितंबर को महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 9:30 बजे से 12:25 बजे तक प्रतिनिधियों की तीसरी बैठक होगी। दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रतिनिधियों का दल रनेह फाल और आदिवर्त आदिवासी संग्रहालय घूमने के लिए जाएगा। इसके बाद होटल ललित में भोजन और रात्रि विश्राम होगा।
23 सितंबर को होगा मैत्री क्रिकेट मैच
बैठकों के दौर के बाद 23 सितंबर को सुबह साढ़े 6:30 बजे होटल में ही योग का सत्र होगा, जबकि सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक विदेशी मेहमानों के बीच होटल में ही मैत्री क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके बाद विदेशी मेहमान दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक खजुराहो के पश्चिम मंदिर का भ्रमण करेंगे और शाम 5.00 बजे स्पाइस जेट के विमान से ये सभी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।