मरकच्चो (कोडरमा)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर प्रखंड के 112 सरकारी स्कूलों 30 निजी स्कूलों व 106 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन कर अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस मौके पर सबसे पहले आदर्श मध्य विद्यालय मरकच्चो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप बैठा व आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. प्रदीप बैठा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृषि से मुक्ति दिलाने के लिए अल्बेंडाजोल की गोली खिलानी है।
उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें माप अप दिवस के मौके पर 29 सितंबर को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मौके पर डाॅ. राकेश कुमार, एएनएम संजुला कुमारी, एएनएम प्रेमलता, बीडीएम धर्मेंद्र राम, शतीस कुमार बर्णवाल, नीरज साहू, बीटीटी गंगाधर दास, पंकज राणा, अजय कुमार सत्येंद्र यादव, अर्जुन यादव समेत विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।