खबर मन्त्र संवाददाता
लातेहार। आजसू कार्यालय में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अमित पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के रूप में हमें वह हथियार दिया है। जिसके दम पर हम अपनी आजादी को स्वच्छंद रूप से जी सकते हैं। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नितेश पांडे ने सभी जिले वासियों को बधाई दी एवं कहा कि बाबासाहेब के आदर्शों के साथ चलने वाले व्यक्ति को सभी समस्याओं का हल मिल सकता है। वहीं आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव ने कहा कि लातेहार अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई बाबा साहब के जयंती के अवसर से शुरू करते है।
कल से लातेहार अंचल के सभी गांवों में जनसंपर्क चला के 1000 चिठ्ठी मुख्य सचिव और 1000 चिठ्ठी ईडी को भेजा जाएगा। उसके बाद आजसू पार्टी निर्णायक लड़ाई कि ओर जाएगा । मौके पर जिला उपाध्यक्ष सरवन पासवान, संजय तिवारी, प्रीतम गुप्ता, जैनुल अहमद, जोगेश्वर राम, जुबेर अंसारी, अनिल पासवान, राम गति प्रसाद, रीमा देवी, पूजा देवी, सोनू कुमार, राहुल दुबे, रामगति प्रसाद आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।