मझिआंव। प्रखंड क्षेत्र के करमडीह गांव के ठाकुर टोला निवासी स्व. शिव शंकर ठाकुर के लगभग 40 वर्षीय पुत्र उपेंद्र ठाकुर की मौत 13 अप्रैल को वाराणसी के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में हो गई। जिसका शव गुरुवार को ही देर रात गांव लाया गया, शव आते ही घर के परिजनों एवं आसपास के लोगों के द्वारा क्रंदन से कोहराम मच गया। परिवारिक सूत्रों के अनुसार 12 अपै्रल की रात्रि में उपेंद्र ठाकुर की अचानक तबीयत खराब हुई। जिसे आनन-फानन में वाराणसी टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में ले जाया गया। जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने कैंसर के साथ-साथ लिवर में पानी भरना, ब्लड शुगर हाई होने, किडनी में इन्फेक्शन सहित अन्य रोग से ग्रसित बताया।
वहीं अत्यंत गरीबी के कारण लोग इधर इलाज के लिए चंदा कर ही रहे थे कि 13 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मझिआंव कोयल नदी के तट पर किया गया। मृतक के तीन पुत्री, एक पुत्र एवं पत्नी सीमा देवी के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं। उपेंद्र गांव में घूम घूम कर बाल-दाढ़ी बना कर अपने परिवारों का भरण पोषण करता था, तथा उसकी बड़ी पुत्री जो इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है उसकी शादी भी तय हो चुकी थी, जिसका तिलक 30 अप्रैल को थी तथा 2 मई को शादी होनी थी, परंतु भगवान को कुछ और ही मंजूर था। उपेंद्र ने मन में अपनी बेटी की डोली उठाने की लालसा लिए उस जगह पर उसका अर्थी उठ गई। मौके पर सुनील चैहान, ब्रजेश पांडेय, अनुज पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, मानिक ठाकुर, रामप्रसाद ठाकुर, अरविंद कुमार ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, उमेश चंद्र ठाकुर, अरुण ठाकुर, लालदेव ठाकुर, अशोक ठाकुर, राकेश ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
मृतक के पत्नी को मिलेगा सभी सरकारी लाभ: बीडीओ
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर ने बताया कि यह काफी दुःखद घटना है। मृतक के परिजनों की इस दुःखुद घड़ी में भगवान साहस दें। मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, अंबेडकर आवास एवं मृतक के लड़की को कन्यादान लाभ योजना, सावित्रीबाई फुले लाभ योजना सहित अन्य सभी सरकारी लाभ दिलाने की बात कही।