कोडरमा। केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की पहल व इनके सतत प्रयास से कोडरमा व हजारीबाग में एक एक नर्सिंग काॅलेज की स्थापना होगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. मनसुख मांडविया ने पत्र लिखकर अन्नपूर्णा देवी को यह सूचना दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सूचित किया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने केन्द्रीय प्रायोजित योजना “नर्सिंग शिक्षा का विस्तार मेडिकल काॅलेजों में ही नए नर्सिंग काॅलेजों की स्थापना” के तहत कोडरमा और हजारीबाग जिलों में नए नर्सिंग काॅलेजों की स्थापना के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। इस योजना के तहत देश के 157 जिलों में नर्सिंग काॅलेजों की स्थापना होनी है। अन्नपूर्णा देवी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. मनसुख मांडविया के प्रति आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा है कि कोडरमा और हजारीबाग में मेडिकल काॅलेज के साथ नर्सिंग काॅलेज स्थापित होने से यहां चिकित्सा, शिक्षा के साथ साथ आम लोगों की चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग काॅलेज की स्थापना से कोडरमा और हजारीबाग के उन युवक युवतियों को एक बेहतर अवसर उपलब्ध होगा, जो पीड़ित मानवता की सेवा को अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं।