रामगढ़ । रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालु घाटी में बोरी में बंद एक महिला का शव बरामद हुआ। इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गई है।
इस घटना के बारे में शुक्रवार को रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित महतो ने बताया कि गुरुवार की देर शाम गड़के मोड़ के पास बने हुए वन विभाग के वॉच टावर के पास कुछ लोगों ने बोरी में बंद महिला की लाश देखी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने देखा कि महिला लेगिंग्स कुर्ती पहनी हुई थी और उसकी मांग में सिंदूर भी लगा हुआ था। पुलिस ने यह अंदाजा लगाया है कि इस शादीशुदा महिला की हत्या कहीं और की गई है और बोरी में बंद कर लाश को यहां ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उस महिला की तस्वीर को सभी थानों में भेज दिया है।