बोकारो/कसमार। विगत कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश कहर से कसमार प्रखंड के दर्जनों लोगों का कच्चा खपरैल मकान व चहारदीवारी ध्वस्त हो गया। गर्री पंचायत के तेलमुंगा निवासी गीता देवी रघु घांसी कुंती देवी गर्री निवासी संजय प्रजापति व बनकनारी निवासी कुलसुम बीबी मुरहूलसूदी पंचायत के मुरहुल निवासी जयप्रकाश महतो व हीरालाल महतो तथा पिरगुल निवासी संजय महतो पोण्डा पंचायत के कमलापुर निवासी अनिल तूरी व गोंदकी देवी बनगजरा निवासी मदन मांझी ठाकुर पोंडा के सरयू सिह सिरकीटाॅड़ निवासी हराधन सिंह मोचरो गांव निवासी सबा करीम ललन राय व मुस्कान राय दुर्गापुर पंचायत के टोला परसाटाॅड़ निवासी तुलसीदास महतो बगदा पंचायत के अजैया गांव निवासी अशोक महतो तथा रघुनाथपुर निवासी सेमरी देवी का कच्चा खपरैल मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। पीड़ित परिजनों ने बोकारो डीसी डीडीसी बीडीओ तथा सम्बंधित पंचायत के मुखिया से आपदा कोष से शीघ्र क्षति पूर्ति मुआवजा तथा पीएमआवास व अंबेडकर आवास देने की मांग की है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now