कोडरमा। मंडल कारा में शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक प्रशासनिक टीम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने मंडल कारा के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि मंडल कारा में क्या-क्या कमियां हैं, इसको लेकर विभाग को एक रिपोर्ट भेजना है, जिसको लेकर पहले भी निरीक्षण किया गया था।
आज के निरीक्षण के दौरान मंडल कारा के भीतर सिम कार्ड बरामद किया गया है, जिसके संबंध में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। मौके पर एसडीओ संदीप कुमार मीणा, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम, रामनारायण ठाकुर, सुजीत कुमार, पणन सचिव अभिषेक आनंद, नगर प्रशासक शशि शेखर सुमन समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।