कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी दल के द्वारा कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रोडीह के समीप ढिबरा लदा तीन वाहन को जब्त किया गया। मामले को लेकर एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह 3ः45 बजे गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। जिसमें 24 वर्षीय जितेंद्र कुमार यादव पिता स्व. भोला यादव एवं 24 वर्षीय महेश यादव उर्फ गोलू पिता स्व. राधे यादव, बदडीहा निवासी एवं 40 वर्षीय मनोज भुईयां पिता कामेश्वर भुईयां लोकाई निवासी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ढिबरा लोड बिना नंबर का 709 हाफ डाला वाहन, ढिबरा लोड बिना नंबर का 909 हाफ डाला दो वाहन एवं एक अपाची मोटरसाइकिल जब्त किया है।
एसपी ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर कोडरमा थाना में कांड सं. 180/2023 धारा-370/413/414/34 भा.द.वि. एवं 26(1)(9) (41), (42), भारतीय वन अधिनियम एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मौके पर थाना प्रभारी द्वारिका राम व एसआई कुंदन कुमार मौजूद थे।