WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। कांग्रेस नेता सईद नसीम ने बारिश के मौसम में छति हुई भवन किसानों की फसल व अन्य आर्थिक क्षति की राहत आपदा प्रबंधन के तहत करने की मांग कोडरमा उपायुक्त को ट्वीट कर करते हुए कहा कि भारी बारिश और खराब मौसम से होने वाली दुर्घटना का कोई समय या स्थान पूर्वनियोजित नहीं होता है। जिला में इन दिनों बारिश के कारण विभिन्न गांवों में कई मकान ध्वस्त होने के साथ एक व्यक्ति की मकान ढहने से मौत भी हुई है, लोगों की आर्थिक क्षति भी हुई है, लोग बेघर होने से दूसरे के घरों में सर छुपाने को मजबूर हैं, किसानों की फसल भी खराब हुई है, लगतार रुक रुक की हुई बारिश से किसान भी बहुत संकट में है।
इस संबंध में कांग्रेस नेता ने कहा है कि आपदा से पीड़ित लोगों को शिविर लगा कर मुवावजा दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें सरकारी राहत के लिए परेशान न होना पड़े।