कोडरमा। जिले का करमा मेडिकल काॅलेज का निर्माण एक बार फिर बहुत जल्द शुरू होने होने वाली है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में धरातल पर एक बार फिर काम होता दिखेगा। पूर्व में कार्य करा रही कंपनी सिम्पलेक्स इंफ्रा प्रा.लि. पर हुई कार्रवाई के बाद एक वर्ष से बंद पड़ा काम अब शुरू होने की उम्मीद है। दरअसल राज्य स्तर से मेडिकल काॅलेज के निर्माण को लेकर एक बार फिर टेंडर प्रक्रिया फाइनल की गयी है। इसके तहत मुंबई की कंपनी वेसकाॅन इंजीनियर लिमिटेड को काम मिला है। कंपनी को पूरा निर्माण कार्य 352 करोड़ 91 लाख 529 रुपये में 30 माह के अंदर पूरा करना है। झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक ने उक्त कंपनी को कार्य आवंटित किये जाने का पत्र भी जारी कर दिया है।
यही नहीं, संबंधित कंपनी कार्यपालक अभियंता सह प्रबंधक को गत दिनों पत्र लिखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर 2018 को करमा में 6984 एकड़ जमीन में से आधी जमीन पर पहले फेज में मेडिकल काॅलेज निर्माण की आधारशिला पीएम नरेंद्र मोदी ने आॅनलाइन रखी थी, उस समय करीब 319 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल काॅलेज के साथ जिला अस्पताल के अपग्रेडेशन का पूरा करने को लेकर डेडलाइन फरवरी 2021 तय की गयी थी, पर काफी समय बीत जाने के बाद भी कार्य रफ्तार पकड़ नहीं पाया। कंपनी की लापरवाही को देखते हुए भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने उक्त कंपनी को टर्मिनेट कर दिया था, इसके बाद से अक्तूबर 2022 से कार्य पूरी तरह से बंद हैं। कार्य बंद होने के बाद मेडिकल काॅलेज सह जिला अस्पताल के अपग्रेडेशन कार्य को पुनः चालू करने को लेकर टेंडर फाईनल कर लिया गया है।
20 फीसदी बढ़ गयी परियोजना की लागत बतादें कि मेडिकल काॅलेज का निर्माण पहले 319 करोड़ में होना था पर बीच में काम बंद होने व कंपनी को टर्मिनेट कर नयी कंपनी को काम देने की वजह से परियोजना की लागत क्षमता करीब 20 फीसदी बढ़ गयी है। पहले की कंपनी को किये गये काम के बदले करीब 22 करोड़ का भुगतान किया गया था। झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के निर्माण को लेकर मुख्यालय स्तर से कंपनी का एल-वन फाइनल हो गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द काम शुरू कराया जायेगा।