झुमरीतिलैया (कोडरमा)। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बेलाटांड के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर आकर्षक एवं भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेम पांडेय ने बताया कि इस वर्ष समिति दुर्गा पूजा का 74वां वर्ष मना रही है। पूजा की तैयारी में समिति के सभी लोग जुटे हुए हैं। आसनसोल के कारीगर पंडाल तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल निर्माण का कार्य आसनसोल के कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है, जबकि टेंट का काम अमिताभ टेंट हाउस के द्वारा एवं विद्युत सज्जा का कार्य संजय लाइट के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें एक लाख 80 हजार रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल की चैड़ाई 52 फीट, ऊंचाई 60 फीट होगी, जिसके निर्माण में 3 लाख 75 हजार रुपये की लागत आ रही है। जबकि प्रतिमा का निर्माण नवादा बस्ती निवासी बद्री पंडित के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 45 हजार रुपये खर्च होंगे।
शुरुआती दौर में तिरपाल के नीचे प्रतिमा स्थापित कर हुई थी दुर्गा पूजा
वहीं प्रेम पांडेय ने बताया कि दुर्गा पूजा की शुरुआत 1949 में एकीकृत बिहार के मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय (केबी सहाय) के पुत्र सोमेश्वर प्रासाद एवं आयोध्या प्रसाद, एबी तिवारी, डाॅ. कैप्टन राॅय ने शहर के गण्यमान्य लोगों के सहयोग से शुरू किया था। शुरुआती दौर में कुछ वर्षों तक तिरपाल के नीचे मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पूजा का आयोजन बेलाटांड़ दुर्गा मंडप परिसर में किया जा रहा है। नाट्य मंचन के द्वारा देश भक्ति का संदेश दिया जाता था। वहीं नाट्य मंचन की शुरुआत एकीकृत बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय के पुत्र नर्मदेश्वर सहाय उर्फ गुटुल सहाय ने अपने सहयोगी राणा हरिहर सिंह, चंदेश्वर सिंह, जतिन्द्र प्रसाद, भूषण सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद हेमन्त रामपाल के साथ किया था।
मौके पर प्रेम पांडेय, अनिल सिंह, रमाशंकर यादव, सुबोध सिंह बोधी, महेंद्र कुमार शर्मा, तरसेम लाल, बिनु चैरसिया, छवि विश्वास, हृदय सिंह, अनूप सिंह, छोटू सिंह, बादल आदि सक्रिय रूप से कार्य में लगे हैं।