झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री कोडरमा गौशाला समिति के द्वारा गौशाला प्रांगण में गौवंशो के लिए आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत मूल पाठ श्रवण का समापन रविवार को पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया। मूल पाठ के सातवें दिन वृंदावन के आचार्य पंडित अनिरुद्ध शर्मा जी और आचार्य पंडित भरत शर्मा जी ने श्रीमद् भागवत पुराण के द्वादश स्कन्ध के अध्याय का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति किसी कारणवश श्रीमद् भागवत पुराण के पहले के स्कन्ध का श्रवण नही कर पाते हैं उनके द्वारा सिर्फ द्वादश स्कन्ध का श्रवण करने से संपूर्ण भागवत कथा सुनने का पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा से 33 करोड़ देवी देवताओं की सेवा होती है, इस स्कन्ध में कलयुग के दोष से बचने के उपाय बताए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण में बार-बार श्री कृष्ण के ईश्वरीय और अलौकिक रूप का ही वर्णन किया गया है।
भागवत रूपी अमृत का पान करने से मृत्यु के भय मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि गौशाला प्रांगण में इस आयोजन से गौवंशो का संवर्धन होगा। इस दौरान कई लोगों ने गौशाला के औषधि कोष में सहयोग राशि भी दान किया। जिसमें दीपक अग्रवाल, महेश दारूका, श्याम सुंदर सिंघानिया एवं अन्य शामिल हैं। मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, संयुक्त सचिव, अरुण मोदी, सह सचिव सरदार अवतार सिंह, विनोद बजाज, गोपाल बगड़िया, कैलाश चैधरी, पवन चैधरी, सज्जन शर्मा, पिंकी जैन, सुषमा सुमन, महावीर यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।