मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में 9 अक्टूबर को बीडीओ पप्पु रज्जक की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत संकल्प शपथ सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, कोडरमा डीपीओ अनुप कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मियों द्वारा अपने अपने पंचायत में अच्छा प्रदर्शन किया गया, जिसे लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे जामु पंचायत की मुखिया नीता कुमारी, मध्य पंचायत मरकच्चो मुखिया रानी सिंह, नावाडीह पंचायत मुखिया बैजन्ती देवी, बीपीएम नंदकिशोर प्रसाद, भीएलडब्लू रविरंजन कुमार, किसान मित्र उमाशंकर यादव, राजेंद्र प्रसाद, चंदन पांडेय, जेएसएलपीएस वसुधा देवी, पूजा देवी, सेविका अंजू देवी, ममता वर्मा को प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, डीपीओ अनुप कुमार एवं बीडीओ पप्पू रजक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर रवि शंकर सिंह उर्फ रिंकू सिंह, माधुरी कुमारी, मुखिया बेदू साव, सुनील यादव, बसंत साव, रविंद्र गुप्ता, विजय यादव, सुभाष चन्द्र यादव, दशरथ यादव उर्फ संजू समेत विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे।