कोडरमा। जिले में तीन चरणों में चलने वाले सधन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तृतीय चरण सोमवार को शुरू हो गया है। सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार ने इसकी विधिवत शुरुआत की। उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तृतीय चरण में अभियान को चुनौती के रूप में लें, ताकि अभियान के दौरान टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाएं और शून्य से 5 वर्ष आयु वाले बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो। वहीं उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभियान के दौरान अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं, जिससे बच्चों के समेकित विकास के साथ साथ उनका इम्युनिटी सिस्टम में वृद्धि हो, इस दौरान सीएस ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाते हुए कहा कि टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है, इससे कई बीमारियों से बचाव होता है।
वहीं जिला आरसीएच पदाधिकारी डाॅ. कुलदीप कुमार ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में यह अभियान तीन चरणों में पूरा किया जाना है, प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा 11 से 16 सितंबर को समप्त हो चुका है। तृतीय चरण की शुरुआत 9 से 14 अक्टूबर तक किया गया है, इसमे नियमित टीकाकरण भी शामिल है। अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए जिला और प्रखण्ड स्तर पर मोनेटरिंग टीम का गठन किया गया है। मौके पर डीएलओ डाॅ. रमण कुमार, डीएस डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ विकास चैधरी, डीडीएम पवन कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।