अररिया। फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को छुआपट्टी में राजेंद्र साह उर्फ टुनटुन के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नौसादर और छुआ गुड़ बरामद किया।
पुलिस ने अवैध रूप से कारोबार करने वाले राजेंद्र साह उर्फ टुनटुन साह के पुत्र सोनू कुमार साह को भी हिरासत में लिया है।पुलिस ने छापेमारी छुआपट्टी के आरएन दत्ता रोड वार्ड संख्या-16 स्थित उनके घर में ही बने गोदाम में मारी, जहां से 112 बोरा नौसादर और 28 टीन छुआ गुड़ बरामद किया।
मुख्य रूप से नौसादर और छुआ गुड़ का इस्तेमाल देशी शराब के निर्माण में किया जाता है और इसकी बिक्री के लिए विधिवत लाइसेंस लेना पड़ता है।लेकिन अवैध रूप से इसकी बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही थी।
पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर को गई।फारबिसगंज थाना के सब इंस्पेक्टर अमर कुमार और अजय कुमार यादव ने बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ यह कार्रवाई की।इससे पूर्व में भी एक्साइज विभाग की ओर से यहां पर छापेमारी कर नौसादर और छुआ गुड़ बरामद किया था।
जानकार बताते हैं कि इन दिनों ग्रामीण इलाके में बड़े पैमाने पर नौसादर से अवैध रूप से शराब का निर्माण कर बिक्री की जाती है।गाद को गलाने के लिए ही नौसादर का इस्तेमाल होता है, जाे जल्द से जल्द गाद को गला देता है।नौसादर एक तरह का अमोनियम क्लोराइड है, नशा लाने के लिए इसकी मात्रा ज्यादा दी जाती है, जो किडनी और लीवर के लिए हानिकारक होता है।इसके अलावे विस्फोटक के निर्माण में भी इसका इस्तेमाल होता है।पुलिस हिरासत में लिए गए सोनू कुमार साह से थाना में पूछताछ कर रही है।