WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया। झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट अग्रोहा नरेश अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती पखवारा मना रहा है। जयंती पर 14 अक्टूबर को नर नारायण भोज के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। जो 28 अक्टूबर को शोभा यात्रा, समाजिक सहभोज, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 15 दिनों को पखवारा का समापन होगा। महाराजा अग्रसेन जी के आदेश पर अग्रोहा राज्य में आने वाले हर एक व्यक्ति को एक रूपया और ईट लोग दिया जाता था।
प्रेसवार्ता में मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्र्रवाल, द्वारका प्रसाद गोयनका, गोपीकिशन मंत्री, दीपक अग्रवाल, प्रमोद जालुका, विनोद अग्रवाल, गोपाल अग्र्रवाल, मोहित अग्रवाल,विशाल पनसानिया, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनुप लिल्हा, दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।