झरिया । भाजपा झरिया नगर की ओर से भाजपा झरिया नगर अध्यक्ष श्री अरुण साव के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना प्रदर्शन मेन रोड देशबंधु सिनेमा के समीप आयोजित किया गया। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य तौर पर झरिया शहर की बदहाल सड़कों को अविलंब दुरुस्त करने, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की आउटसोर्सिंग कंपनी के कारण हो रही भयंकर प्रदूषण पर अभिलंब नियंत्रण लगाने, पानी बिजली की निर्बाध और नियमित आपूर्ति, शहर के नियमित एवं सुचारु सफाई की ठोस और सुदृढ़ व्यवस्था, डेंगू महामारी और मच्छर से बचाव के व्यापक प्रबंध एवं नियमित अंतराल पर फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
बंद और खराब स्ट्रीट लाइटों की अविलंब मरमती कर पुनः चालू करने, शहर में प्रतिदिन लगने वाले भयंकर सड़क जाम से मुक्ति की उचित व्यवस्था, झरिया बलियापुर मार्ग पर निर्माणाधीन पुल को अविलंब पूर्ण कर सड़क मार्ग चालू करने एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत होने में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर मांगे रखी गई। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से धनबाद सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि जब से प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनी है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है खासकर झरिया विधानसभा में लूट खसोट हत्या रंगदारी बढ़ी है आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में बड़े स्तर पर विकास कार्य हुए जिसका प्रमाण आज भी उस समय बने हुए पुल सड़के आज भी सुरक्षित हैं लेकिन पिछले चार साल से वर्तमान सरकार ने किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया विकाश किया तो सिर्फ अपना और सत्ता के प्रभाव में अपने समर्थकों से रंगदारी हत्या और लूट खसोट में मस्त है।
झरिया की जनता त्रस्त है और यहां जनप्रतिनिधि अपने आप में मस्त है इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सरोज सिंह धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह श्री उमेश यादव श्री मानस प्रसून श्री श्रवण राय श्री शैलेश सिंह चंद्रवंशी श्री विष्णु त्रिपाठी श्री अखिलेश सिंह श्री स्वरूप भट्टाचार्य श्री गणेश साव श्री अभिषेक पाण्डेय श्रीं संतोष शर्मा श्री दिलीप भारती श्री दिलीप आडवाणी समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा के गणमान्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।