पलामू। जिले के पांकी औऱ सतबरवा थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को एमएमसीएच में किया गया। मृत महिलाओं की पहचान पांकी के लोहरसी निवासी फुलवा देवी एवं सतबरवा के कुंडेलवा निवासी फूलमती देवी के रूप में हुई है।
पोस्टमार्टम कराने आए फूलमति के पिता रबदा फूलवरिया, पलामू किला निवासी ने ससुर गोपाल सिंह, पति जिला सिंह, ससुर दीपा सिंह, गोतनी आदि पर हत्या की आशंका जताई है। कहा कि कुछ समय पहले से सोने के चेन की मांग की जा रही थी और उसकी बेटी के साथ इसके लिए मारपीट भी की जाती थी।
पांकी के लोहरसी सुसाइड मामले में मृतका के ससुर ने बताया कि 12 वर्ष पहले उसके बेटे की शादी हुई थी। वह बाहर रहकर शरिया शटरिंग का काम करता है। फोन पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद घर पर किसी को नहीं पाकर फुलवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके दो बच्चे हैं। घटना के समय ससुर काम करने जबकि सास रिश्तेदार के घर गई थी। घर की एक छोटी बेटी भी बाहर थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।