जमशेदपुर। जिला पुलिस ने शुक्रवार को एक लाख की इनामी महिला नक्सली बुलू सहित तीन इनामी महिला नक्सलियों के बंगाल स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया। जमशेदपुर कोर्ट से निर्गत आदेश पर फरार महिला नक्सली के बंगाल स्थित घर इश्तेहार को दरवाजे पर चिपकाया। एक लाख की इनामी बुलू सहित अन्य दो महिला नक्सली पर इनाम घोषित है। तीनों कुख्यात महिला नक्सली एक करोड़ के इनामी असीम मंडल दस्ते की सदस्य हैं।
पुलिस के अनुसार 13 अक्टूबर को पटमदा थाना दर्ज कांड (संख्या 41/2017) में अनुसंधानकर्ता एसआई विनय कुमार ने फरार नक्सली बंगाल के झारग्राम जिला के बासपहाड़ी ओपी स्थित जमीरडीहा निवासी जोबा उर्फ बुलू उर्फ बुदी, बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित मेचूआ निवासी पुष्पा उर्फ शकुंतला उर्फ वर्षा उर्फ परी और गोपीबल्लभपुरम थाना क्षेत्र स्थित पथरनाशा नई ऐसी मालती उर्फ दुलारी मुर्मू उर्फ माला के घर एवं गांव के सहजदृश्य भाग पर कोर्ट से निर्गत उद्घोषणा आदेश को चिपकाया तथा डुगडुगी बजवा कर गांव के स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष पढ़कर सुनाया।
उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर कोर्ट के सीजीएम नुमान खान आजम की कोर्ट ने तीनों फरार महिला नक्सली को 30 नवम्बर तक न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है।