वर्ल्ड कप 2023: सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच है . पहली भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रही है. इस मैच को लेकर सिर्फ इन दो देशों के फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया एक्साइटेड है. ये इस टूर्नामेंट का 12वां और दोनों टीमों का तीसरा और एक-दूसरे के खिलाफ पहला मैच है. इस मुकाबले की पहली गेंद 2 बजे फेंकी जाएगी. लेकिन उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इसके लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे और दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया, जो भारत के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है..
दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने सात बार आई हैं. वहीं सातों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है. यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है. इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. खास बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ