कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और चतरा लोकसभा चुनाव लड़ चुके सुभाष प्रसाद यादव रविवार को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। वहीं विशुनपुर रोड स्थित आवास पर जनता दरबार लगाया, जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या को रखा, वहीं राजद नेता ने ग्रामीणों की समस्यायों को हर संभव दूर करने का भरोसा दिलाया। वहीं सुभाष यादव ने केटीपीएस में आंदोलन कर रहे हाइवा एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की, साथ ही हाइवा एसोसिएशन के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि स्थानीय हाइवा मालिको की अधिकार की रक्षा की जाएगी। वहीं झुमरीतिलैया के काली मंदिर में चल रहे प्यार बांटते चलो कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
साथ ही संस्था को सहयोग कर गरीबों को निःशुल्क भोजन कराया एवं वस्त्र-फल का वितरण किया। इस दौरान राजद नेता ने काली मंदिर में आरती कर मां काली से क्षेत्रवासियों और गरीबों की उन्नति की कामना की। राजद नेता ने नवरात्र के कलश स्थापना के दिन नवरात्र पूजन करने वाले एवं उपवास रखने वालों के बीच फल का भी वितरण किया। मौके पर मुकेश कुमार यादव, चरनजीत सिंह, श्यामजीत यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
वृद्धा आश्रम पहुंचे राजद नेता, वृद्ध लोगों से लिया आशीर्वाद
झुमरीतिलैया के अड्डी बंगला स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मिलने राजद नेता सुभाष यादव पहुंचे, जहां बुजुर्गों के बीच फल एवं नगद राशि वितरित किया। वहीं सुभाष यादव से मिलकर बुजुर्गों में खुशी देखी गयी और बुजुर्गों ने राजद नेता को आशीर्वाद दिया। वहीं उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में एक समय में वृद्धा अवस्था आती है, हम सब एक दिन इस अवस्था का सफर करेंगे। इस उम्र में प्यार, देखभाल और अपनापन की जरूरत होती। इन बुजुर्गों के साथ राजद परिवार साथ है।