झरिया । अग्रेशन जयंती पखवाड़ा के पावन अवसर पर बालिका विद्या मंदिर (नया भवन) में खेल खुद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सचिव दीपक अग्रवाल, प्रमोद जालुका, रमेश बंसल,गणेश अग्रवाल,महेश जालुका, राजीव संवातीय आदि लोगो ने महाराज अग्रेशन जी के चित्र पर पुष्प वा दीप पलज्वालित कर किया।
कार्यक्रम को चार भागो मै बाटा गया जिसमे क्लास थ्री से लेकर बारह तक के बच्चों ने हिस्सा लिया । खेलकूद प्रतियोगिता मै मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा संचालित बालिका विद्या मन्दिर, महिला महाविद्यालय वा मारवाड़ी विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। और साथ ही साथ मारवाड़ी समाज के लोगो के लिए रात्रिकालीन क्रिकेट मैच के बालिका विद्या मन्दिर (नया भवन )आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता मै विभिन्न प्रकार के खेल बच्चों द्वारा खेला गया जैसे की मेढक दौड़, जलेबी दौड़, मटका दौड़,सौ मीटर दौड़, बोरा दौड़, तीन टांग की दौड़, साइकिल दौड़, सुई धागा दौड़, रस्सी स्किपकिंग दौड़, चमच दौड़, एक पाव दौड़ वा कबड्डी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में फर्स्ट, सेकंड थर्ड आने वाले बच्चों को मैडल दे कर सम्मानित किया गया
मौके पर नरेश अग्रवाल, अनिल खरकिया, इंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, दिनेश शर्मा, सुमित खेतान, विवेक लिल्हा,
अभिषेक अग्रवाल, अमित गोयल, सौरभ शर्मा आदि लोग मौजूद थे।