मरकच्चो (कोडरमा)। उपायुक्त मेघा भारद्वाज मरकच्चो प्रखंड का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने पंचखैरो डैम में मछली पालन, बागवानी, अर्कोशा पुर्नवास गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, सिलाई सेंटर, प्रखंड व अंचल कार्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किये। उपायुक्त ने सर्वप्रथम पंचखैरो डैम का मुआयना किया और वहां बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना का जायजा लिया।
बागवानी हेतु लगाये गये पौधों की जानकारी ली और उन्होंने बीडीओ को बागवानी के चारों ओर इमारती पौधे लगाने का निर्देश दिये। साथ ही वहां किसानों द्वारा की जा रही खेती को भी उपायुक्त ने देखा, किसानों द्वारा बताया गया कि स्टोबेरी की खेती करने की योजना है और जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बीज उपलब्ध कराने की बात कही गई। उन्होंने सभी किसानों को बेहतर तरीके से कृषि करने को कहा, साथ ही उपायुक्त ने पंचखैरो डैम में मछली पालन की जानकारी ली।
मछली पालन कर रहे लोगों ने फीड मिल स्थापित करने संबंधित बात कही, जिसपर उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को फीड मिल स्थापित करने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। अर्कोशा गांव के सभी लोगों को मछली पालन हेतु समिति में जोड़ने का निर्देश दिया गया। साथ ही वहां पर रास्ते की समस्या से भी उपायुक्त को अवगत कराया गया, उपायुक्त ने बीडीओ को सड़क निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
माॅडल आंगनवाड़ी का निरीक्षण
उपायुक्त ने अर्कोशा पुर्नवास गांव में स्थित माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा, आहार व अन्य कई जानकारी ली। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिये। टेक होम राशन का सही समय में वितरण करने का निर्देश। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव में अवस्थित सिलाई सेंटर को भी देखा, उन्होंने जेएसएलपीएस डीपीएम को महिलाओं को विभिन्न तरह के कार्यो का प्रशिक्षण देने को कहा।
प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण
उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अंचल कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में एलपीसी रजिस्टर की जांच की, दाखिल खारिज से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन लंबित न रहे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में प्रखंड समन्वयक से प्रधानमंत्री आवास योजना, भीमराव अम्बेडकर आवास योजना से संबंधित जानकारी ली और कहा कि लाभुकों को आवास बनाने के लिए प्रेरित करें और वैसे लाभुक जिन्होंने आवास योजना का लाभ लिया है, लेकिन आवास नहीं बना रहे हैं, वैसे सभी लाभुकों को नोटिस करेंगे।
उपायुक्त ने पेंशन से संबंधित जानकारी ली और कहा कि जिन पेंशन धारकों का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, कराना सुनिश्चित करेंगे और मृत पेंशनधारी को भी चिन्हित करें। प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना से संबंधित जानकारी लेते हुए योजना के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी को डीप एग्रीशन की जांच करने को कहा गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
उपायुक्त ने अपने दौरे के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, वहां बच्चियों को दी जाने वाली सुविधाएं, शिक्षा आदि की जानकारी ली। उपायुक्त ने बच्चियों से बात चीत की और पठन पाठन की जानकारी ली, बच्चियों से कई सवाल किये, जिसका बच्चियों ने सहजता से जबाव दिया। उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि लैब ठीक से कार्यरत नहीं है, जिसपर उपायुक्त ने शिक्षकों की फटकार लगाई और वार्डेन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही राज्य से प्राप्त विषयवार नोट्स को लैब के माध्यम से बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से अच्छादित करने को कहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
उपायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए वहां की स्वास्थ्य सुविधाएं, मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, आयुष्मान योजना से संबंधित जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ प्रदीप बैठा को निर्देश दिये कि सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त बेड बनाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजने को कहा। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित सभी तरह के रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। मौके पर बीडीओ पप्पू रजक, अविनाश कुमार, बीपीओ समेत अन्य मौजूद थे।