मरकच्चो (कोडरमा)। शारदीय दुर्गा पूजा त्यौहार शांति व सौहार्द के साथ बनाए जाने को लेकर शनिवार को नवलशाही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ सना उस्मानी एवं संचालन थाना प्रभारी अनिल सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते थाना प्रभारी ने दुर्गा पूजा को लेकर उपस्थित दोनों समुदाय के प्रबुद्ध ग्रामीणों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों को त्योहार मिलजुल कर शांति एवं शौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। इस दौरान मौजूद लोगों ने दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस गश्ती तेज करने, शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाने, शोभा यात्रा के दौरान डीजे पर उत्तेजक गानों पर पूर्ण पाबंदी पर आम सहमति बनाई गई।
साथ ही हाइवा के परिचालन तीन दिन पूर्णतः बंद रखने की मांग की गई। मौके पर मुखिया बेदू साव, पप्पू यादव, किशोर यादव, संजय साव, हरदेव साव, जिबू साव, रामचंद्र साव, बिरेन्द्र यादव, दुली साव, राजकुमार साव, कलीम उद्दीन अंसारी समेत कई ग्रामीण व थाना कर्मी मौजूद थे।