रांची। भाजयुमो कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर ने मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में पवित्र मिट्टी एकत्रित किया। इसमें बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्र और नृत्य प्रशिक्षण केंद्र के कलाकारों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजयुमो कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य वीके पांडेय, सेंट्रल एकेडमी स्कूल की प्राचार्य सुतपा भट्टाचार्य, नृत्य प्रशिक्षण “डांस वांस” के निदेशक शिवम मनोहर ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों की कुर्बानी को सहेजने के लिए अमृत वाटिका के निर्माण का निश्चय किया है। अमृत वाटिका के निर्माण के लिए देश के प्रत्येक घर से मिट्टी संग्रह करने का मुख्य उद्देश्य है कि शहीदों के स्मृति के लिए वाटिका में देश के हर व्यक्ति का योगदान हो।
इस मौके पर मुख्य रूप से अमित कुमार, अनूप पांडेय, पल्लवी कुमारी, अंकिता चौरसिया, राखी सिंह, लक्ष्मी बाला आदि कई लोग उपस्थित थे।