पलामू। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के डिवीजनल मैनेजर लोक प्रकाश के डालटनगंज सुदना के बैंक कॉलोनी स्थित घर में चोरी हो गई है। चोरों ने घर की छत से अंदर कमरे में घुसकर तीन तीन लाख के गहने समेत करीब 4.50 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है। सूचना के बाद बुधवार को पूरे दिन शहर थाना पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ मामले की जांच की, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया है।
घटना के समय डिविजनल मैनेजर के घर पर कोई नहीं था। उनकी बीमार मां पुलिस लाइन रोड स्थित उनकी बहन के घर गई हुई थी। मंगलवार की रात जब वापस घर लौटी तो कमरे के अंदर सामान जैसे तैसे बिखरे पाई। चोरी की आशंका होने पर उनके द्वारा डिविजनल मैनेजर को जानकारी दी गई। बुधवार सुबह डिविजनल मैनेजर रांची से मेदिनीनगर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर मामले में जांच कराई।
डिविजनल मैनेजर के अनुसार तीन-चार दिन से उनकी मां उनकी बहन के घर थी। इसी बीच चोरी की घटना हुई। चोरी के दौरान चोरों ने उनके कमरे में जमकर उत्पात मचाया और पलंग, अलमारी सहित कई सामानों को तोड़ दिया। सीसीटीवी कैमरे में लगा डीबीआर उखाड़ कर ले गए। साथ ही एक लैपटॉप, कई दस्तावेज, कपड़े आदि भी कमरे से गायब है। उन्होंने बताया कि आज पूरा दिन कमरे को व्यवस्थित करने में लग गया। उसके बाद भी पूरी तरह सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अब तक प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है। अगर प्राथमिक नहीं की जाती है तो ऑनलाइन एफआइआर की जाएगी।