रांची। दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट होते हुए कर्बला चौक तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसएसपी ने रोड पर लगी दुकानों को हटाने के साथ कार्रवाई की हिदायत दी।
डीसी ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। आम जनता को दुर्गा पूजा पंडाल घूमने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस के जवान रांची के सभी पंडालों की निगरानी कर रहे हैं। राजधानी में जगह-जगह सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग गाड़ी घूम रही है। सीसीटीवी की मदद से भी निगरानी की जा रही है। उपद्रवियों से पुलिस कड़ाई से पेश आयेगी। इस दौरान पीसीआर सहित अन्य बाइक दस्ता भी फ्लैग मार्च के दौरान साथ-साथ चल रहे थे।
फ्लैग मार्च में एसडीओ दीपक दूबे, सिटी एसपी राजकुमार महतो, डीएसपी प्रकाश सोय, रैप के जवान और आईआरबी के जवान शामिल थे।