बेगूसराय। सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के विनोदपुर गांव में शुक्रवार को करंट प्रवाहित पोल के संपर्क में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका रामनिवास कुंवर की पुत्री खुशबू कुमारी उर्फ साक्षी है। छात्रा की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई एवं मुआवजा की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे सहायक थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साक्षी अपने घर के समीप सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान बिजली के पोल से सटे अर्थिंग वाले तार की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जर्जर और नंगे तार को बदलने के लिए कई बार बिजली विभाग से मांग की गई। लेकिन विभाग द्वारा लगातार लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है। जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है, कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है, कारवाई नहीं होने पर आंदोलन की जाएगी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।