चंदवारा (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा बरती जा रही भारी लापरवाही के वजह से सड़कों पर उड़ती धूल बड़ी हादसे को आमंत्रित कर रही है। जहां पूरा जिला शक्ति की उपासना मां दुर्गा की भक्ति में डूबी है, वहीं फोरलेन सड़क निर्माण में संवेदक आरकेएस कंपनी द्वारा मनमानी व भारी लापरवाही के वजह से उड़ती धूल पूजा में लोगों को परेशानी बढ़ा रही है एवं चंदवारा स्टेट बैंक से लेकर बैंक आॅफ इंडिया तक धूल ही धूल उड़ती नजर आती है। वहीं पानी का छिड़काव महज दिखावे के लिए किया जाता है, उड़ती धूल के वजह से आम जन तो दूर दो पहिया वाहन की तो बात ही नहीं, चार पहिया व बड़ी वाहनों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।
सड़क पर उड़ती धूल के वजह से सामने से आ रही वाहन तक नजर नहीं आती जो दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसी सड़क से प्रतिदिन जिले के आला अधिकारियों व मंत्रियों जनप्रतिनिधियों का आना-जाना होता है, मगर इसका सूद लेने वाला कोई नहीं जबकि घटिया ड्रेन, सर्विस रोड निर्माण को लेकर कई लोग विरोध कर चुके हैं, मगर संवेदक द्वारा धमकी भरा लहजे में लोगों को बोला जाता है, मेरा पहुंच ऊपर तक है, झारखंड सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को मैनेज किया हूं।
पूरा जवाहर घाटी की पहाड़ का पत्थर को रोड़ में कर्सिंग कर डाल दिया ऊपर बैठे अधिकारी मैनेज हैं, तुम लोग हल्ला करते रहोगे, मेरा कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। इससे आम जनों में भारी आक्रोश है।