कोडरमा। नगर पंचायत कोडरमा अन्तर्गत वार्ड नंबर एक में शनिवार को ध्वजाधारी गेट के समीप 15वें वित आयोग मद से विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ. नीरा यादव ने पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर एवं फीता काट टेंपू स्टैंड का शिलान्यास किया। यह योजना के होने से कोर्ट एवं समाहरणालय के समक्ष भीड़ भाड़ सह जाम से होने वाले परेशानियों से निजात मिलेगी। इस योजना का कार्यान्वयन नगर पंचायत कोडरमा द्वारा बीस लाख उन्नासी हजार तीन सौ उन्चास रुपए की लागत से होनी है। मौके पर डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि विकास का कार्य इसी तरह शहर से लेकर गांव तक अनवरत जारी रहेगा।
मौके पर प्रशासक शशि शेखर, सतीश कुमार, कांति देवी, महेंद्र यादव, राजेश सिंह, बैजनाथ यादव, संजीव यादव, प्रवीण पाण्डेय, रवींद्र यादव, चंदन सिंह, अजय कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार, सूरज यादव, गोपाल यादव आदि लोग मौजूद थे।