WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शारदीय नवरात्र को लेकर शहर के सभी पूजा पंडालों के पट खुल गए। पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूजा पंडालों में पहुंचकर भक्तों ने माता के सामने शीश नवाया और अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्वि का आशीर्वाद मांगा। भक्तों ने माता के कालरात्रि स्वरुप की पूजा की। आज श्रद्वालु माता के महागौरी रूप की पूजा करेंगे। मंदिरों के बाहर भव्य पंडाल बनाए गए हैं, जो भक्तों को आकर्षित करते नजर आते हैं।
पूजा पंडाल और माता का दरबार आकर्षक रुप से सजाया गया है। भव्य लाइटिंग रात को जब जगमगा उठती है तो एक अलग ही नजारा दिखाई देता है। मंदिरों में बजनेवाले भजनों से वातावरण भक्तमय हो उठा है, हर ओर उमंग, उत्साह और उल्लास दिखाई दे रहा है।