झूमरीतिलैया (कोडरमा)। झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ कोडरमा जिला इकाई एवं वैश्य समाज कोडरमा की एक बैठक चिल्ड्रन पार्क स्थित रॉयल सेलिब्रेशन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पंडित जबकि संचालन महामंत्री विजय कुमार पंडित ने किया। बैठक में मुख्य रूप से गांधी स्कूल रोड निवासी प्रदीप पंडित की भादोडीह रोड निवासी दलजीत सिंह के घर से अपहरण के बाद उसकी हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान लोगों ने तिलैया पुलिस की कार्यशाली पर सवाल खड़ा करते हुए आक्रोश प्रकट किया है। वही उन्होंने कहा प्रदीप पंडित की पत्नी सुनीता देवी के द्वारा 22 अक्टूबर की सुबह तिलैया थाना में अपने पति के अपहरण को लेकर आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नही लिया, दोपहर तक पुलिस सिर्फ टालमटोल करती रही। वही भुनेश्वर पंडित ने कहा कि यदि पुलिस मामले को गंभीरता से लिया होता तो आज प्रदीप पंडित जीवित होते। उन्होंने कहा तिलैया पुलिस त्यौहार में व्यस्तता का बहाना बनाकर प्रदीप पंडित के परिजनों को थाना का चक्कर लगवाते रही।
वही बैठक के दौरान वैश्य समाज के प्रदीप कुमार सुमन ने कहा थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर घर से अपहरण के बाद प्रदीप की हत्या होना जघन्य अपराध है। उन्होंने कहा कि राज्य में वैश्य समाज के लोगों के साथ आए दिन घटनाएं हो रही है। वही उन्होंने कहा यदि सरकार पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय नहीं देती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित लोगों ने पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हर मोर्चे पर सहयोग करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान लोगों ने प्रदीप पंडित की हत्या में शामिल सभी लोगों को फांसी की सजा देने की मांग की।
इस दौरान लोगों ने 2 मिनट मौन धारण कर दिवंगत प्रदीप पंडित की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। मौके पर विजय पंडित, महावीर पंडित, राजू पंडित, प्रदीप कुमार सुमन, बोधी पंडित, छोटू पंडित, राजू पासवान, हरि पंडित, राजकुमार प्रजापति, विजय वर्णवाल, दिलीप पंडित, किशोर पंडित, राजू पंडित, मनोज पंडित, शशि कुमार, रिंकू पंडित, संतोष पंडित, नारायण पंडित, बैजनाथ पंडित, सिकंदर पंडित, रामेश्वर पंडित, अरुण कुमार,संतोष पंडित, नागेश्वर प्रसाद, रामधनी पंडित, रवि कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।