मरकच्चो (कोडरमा)। जिले में उत्खनन के नियमों को ताक पर रखकर मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीपहाडी में धड़ल्ले से कीमती पत्थरों का उत्खनन हो रहा है। बताते चलें कि मरकच्चो प्रखंड में कारीपहाड़ी क्षेत्र में जो पत्थर है, वह काफी कीमती पत्थर है, उस पत्थर का उत्खनन कार्य कई खनन माफियाओं द्वारा अन्य व्यक्ति से लीज पर लेकर खनन कार्य कर रहा है, जबकि उक्त भूमि का मालिक उन्हें कोई भी खनन कार्य करने के लिए अनुमति नहीं दिया है। वहीं खनन माफिया उक्त इलाके में हैवी ब्लास्टिंग और प्राकृति जल स्रोतों को नष्ट कर उत्खनन कार्य किया जा रहा है।
उक्त खदानों में होने वाले ब्लास्टिंग से भू-गर्भीय जल स्रोत काफी नीचे चला गया है, जिससे आम जनजीवन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त खदान को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जब ब्लास्टिंग पर विरोध जताया तब खनन माफियाओं का कहना है कि जो करना है कर लो कुछ होने वाला नही है। मामले को लेकर जमीन मालिक थाना क्षेत्र के दरगाह मोहल्ला निवासी सराजउद्दीन अंसारी पिता स्व. अलाउद्दीन ने उपायुक्त मेघा भारद्वाज, मुख्य सचिव झारखंड सरकार, मुख्य खान निदेशक डीजीएमएस धनबाद को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
वहीं दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मरकच्चो थाना न. 141 वर्तमान लोकेशन कारीपहाड़ी के खाता संख्या 286 प्लाॅट नम्बर 11662 रकवा 1,33 डिसमिल जमीन से काला पत्थर देवेंद्र मेहता पिता जगनंदन मेहता, दिलचंद मेहता पिता तेजन मेहता ग्राम फुलवरिया थाना नवलशाही ने मेरे रैयती हिस्सा का जमीन से करोड़ो का पत्थर उत्खनन कर लिया है। वहीं अब फिलहाल खाता संख्या 286 प्लाॅट संख्या 11659, 11660, 11653, 11651, 11652, 11655, 11657, 11695 खाता संख्या 286 में कुल जमीन 5 एकड़ 47 डिसमिल है। जिसमें कुल प्लाॅट की संख्या लगभग 100 है। जिसमें खाता नंबर 286 से मेरे हिस्से में 91 डिसमिल जमीन है।
खतियान में मेरे दादा रोजन मियां पिता रिझो मियां के नाम से दर्ज है एवं दो अंश भूमि दर्ज है, मगर उक्त जमीन पर लखन मेहता पिता स्व. रोशन देव मेहता ग्राम पोस्ट बेलकपी थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग एवं नूर आलम पिता हाफिज नसरुद्दीन मौजा मटवारी इमली चैक पोस्ट हजारीबाग थाना सदर जिला हजारीबाग के द्वारा मेरे रैयती भूमि से जबरदस्ती लाखों का पत्थर उत्खनन कर बेच रहा है एवं मेरी जमीन जो खेती योग्य था, उसे गड्ढे में तब्दील कर दिया है, मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। ज्ञात हो कि इस मामले में पूर्व में भी जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी परंतु कोई कार्रवाई नही की गई। बताते चलंे कि उक्त खनन थाना से महज 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, जहां बड़े-बड़े मशीनों से सारा दिन कार्य होता है और यह कार्य कई वर्षों से चल रहा है।