झरिया/ अलकडीहा। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के बरारी कोलियरी क्षेत्रों में कोयला चोरी पर रोक लगाने को रविवार को परियोजना पदाधिकारी ने पुलिस एवं सीआईएसएफ के साथ अभियान चलाकर क्षेत्र में चल रही अवैध खनन की कई मुहानों की डोजरिंग कराया। प्रबंधन इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो की कोलियरी क्षेत्र के भूलन कब्रिस्तान, सुशी की बंद प्रोजेक्ट, बाज़ार धौड़ा , लक्ष्मी कॉलोनी आदि स्थानों में कोयला चोर अवैध मुहाना बनाकर कोयला की अवैध खनन कर तस्करी की जा रही थी।
सूचना मिलने पर जीएम बीके सिन्हा के निर्देश पर परियोजना प्रबंधन ने क्षेत्र में अभियान चलाकर लगभग आधा दर्जन मुहानों की मिट्टी और ओबी से भराई कर डोजरिंग कर दिया गया है। पीओ एके पांडेय ने कहा कि कोयले के अवैध खनन व चोरी से कंपनी एवं सरकार आर्थिक नुकशान का सामना करना पड़ता है साथ ही दुर्घटना होने में जानमाल की खतरा होने कि आशंका बनी रहती है। इसलिए कोयला चोरी पर हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा।
मौके पर प्रबंधक एसके सील , सेफ्टी ऑफिसर डीके मीना, राजू मंडल, सुखदेव मंडल, एवं सीआईएसएफ और जोरापोखर थाना कि पुलिस मुस्तैद थे।