लोहरदगा। कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव में रविवार की रात एक महिला ने अपने पति को पत्थर से कूच-कूचकर मार डाला। मृतक के भाई गुंजन उरांव के फर्द बयान के अनुसार खरता निवासी प्रदीप उरांव (34) ने तीन विवाह किया था।
पहली पत्नी देवकी उरांव से मृतक के भाई गुंजन उरांव ने विवाह कर लिया है,वही फिलहाल उसकी दो पत्नियां हैं। मौजूदा समय में उसने अपनी दो पत्नियों को रांची में रखा था। खबर है कि वह जतरा देखने के लिए गांव पहुंचा था जहां उसकी पत्नी से कुछ बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद पत्नी ने पति की बेरहमी से पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकली।
हत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद होने की बात कही जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कैरो थाना अध्यक्ष शंखनाथ उरांव, सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत कुमार शर्मा और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय कुमार राय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।