झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के रांची-पटना रोड स्थित पूर्णिमा विद्या मंदिर में सोमवार को गायत्री शक्ति पीठ एवं हरिहर योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एक महिला सहित दस लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में अंकिता कुमारी, गोपाल शर्मा, मनीष अग्रवाल, राजीव साह, सूरज कुमार, सुधीर यादव, संतोष कुमार भदानी, संजीव राजहंश, राज भगत का नाम शामिल है। वहीं रेड क्राॅस सोसाइटी के टेक्निशियन अमित कुमार, सूरज कुमार, अनीश कुमार का नाम शामिल है।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के साथ गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप पहाड़ी, जिला समन्वयक राजेंद्र साह, देवालय ट्रस्टी नीलम शहबादी, कोषाध्यक्ष स्मृति वर्मा, संतोष बर्णवाल, परियोजना निदेशक सुनीता भगत, गोपाल शर्मा, प्रदीप कुमार सुमन, त्रिमूर्ति देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वहीं बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान कर हम समाज सेवा से जुड़ते हैं, धन से ना दौलत से पुण्य कमाया जा सकता है सिर्फ रक्तदान से। वहीं प्रदीप पहाड़ी व राजेंद्र साह ने कहा कि एक ओर जहां रक्त दान करने से रक्त संचार ठीक होता है, वहीं दूसरी ओर अनजान व्यक्ति की जीवन की रक्षा भी होती है।
मौके पर शिला जायसवाल, सावित्री बर्णवाल, ज्योति बर्णवाल, मंगल जायसवाल, बबिता देवी, वीणा बर्णवाल, रेखा बर्णवाल, पलवी पांडेय, रीना सेठ, रिंकू देवी, रेखा देवी, मिथिलेश गुप्ता, डाॅ. नीरज साहा, अनिकेत कुमार आदि मौजूद थे।