पटना: राजधानी में मंगलवार आधी रात अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों ही वारदातें आलमगंज थाने इलाके में हुई। आधी रात में हुई दो हत्याओं से पुलिस गश्ती और उसकी कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पहली घटना बड़ी पटन देवी मंदिर के पास हरि लाल की गली में हुई, जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात में युवकों के दो गुटों में भिड़ंत हो हुई थी। तभी जेल से छूटे एक अपराधी ने फायरिंग शुरू की दी, जिसमें 70 वर्षीय मिस्त्री शिवनाथ शर्मा की मौत हो गई जबकि जख्मी हुए दो युवकों को पीएमसीएच भेजा गया है।
दूसरी वारदात जल्ला रोड में हुई। यहां 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। फिलहाल इस घटना के पीछे का मकसद क्या है यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बताया जा सकता है।