कोडरमा। वन विभाग की टीम ने डोमचांच रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में बीती रात ढिबरा लदे एक शक्तिमान ट्रक को जब्त किया है। वन विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच मसनोडीह जंगल से उक्त वाहन को जब्त किया गया है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाखलार जंगल से ढिबरा लोड कर शक्तिमान ट्रक कोडरमा की तरफ आ रही है। उक्त वाहन को आते देख वाहन को रुकने को कहा गया पर गश्ती दल को देखकर चालक ने वाहन भगाने लगा। जिसके बाद काफी दूर जाकर मसनोडीह जंगल के समीप गाड़ी सहित चालक अजय मेहता पिता अर्जुन मेहता ग्राम मसनोडीह निवासी को गिरफ्तार किया गया।
वहीं जब्त वाहन को वन विभाग परिसर लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में 10 टन ढिबरा लोड था, जिसकी कीमत दो लाख रुपया से ज्यादा बतायी जा रही है। मौके पर पीयूष प्रभाकर, रविकांत कुमार, अनिल कुमार साव आदि मौजूद थे।