कोडरमा। झारखंड पब्लिक स्कूल सलैइडीह् इन्दरवा में भारत के प्रथम गृहमंत्री ’लौह-पुरुष’ सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा देश की एकता व अखण्डता बनाए रखने हेतु शपथ ली गई। साथ ही एकता के लिए दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल रहमान ने बच्चों को एकता की शपथ दिलायी एवं हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में राजु रंजन सिन्हा, रामलाल दास, मुकेश प्रसाद, मो. दानिश, मनिष कुमार सोनी, विकाश कुमार, शिफ़त आरा, निरज कुमार, खुशबू प्रजापति, सत्यम कुमार, मोइनउद्दीन, प्रभाकर प्रकाश, मुन्ना स्वर्णकार साजदा बानो, नीलु मुस्कान, पुजा सिंह, जयन्ती एक्का, युवराज राम सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।