WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। सतर्कता जागरुकता सप्ताह पदयात्रा अभियान कार्यक्रम के दौरान पावरग्रिड कोडरमा की ओर से पदयात्रा का शुभारम्भ कार्यालय परिसर से समाहरणालय तक निकाला गया। वहीं पावरग्रिड के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि यात्रा में शामिल सभी कर्मचारी, अधिकारी, ठेका मजदुर एवं ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और एक ऑडियो सयंत्र के माध्यम से “भ्रष्टाचार रोको” पर अनेकानेक स्लोगन व संभाषण का श्रवण कराया गया, ताकि समाज, समूह और आमजन में भ्रष्टाचार रूपी दीमक की लंका का समूल नाश कर सरकारी तंत्र में संभव सुधार किया जा सके।
साथ ही एक नारा दिया“ “मेरा देश-तेरा देश.. ऐसा कहकर करो न क्लेश” अर्थात अक्सर हम सार्वजनिक सम्पत्ती को अपना बता कर उसी का अपमान और दुरूपयोग करते है… क्या ये आचार… भ्रष्टाचार नहीं है?