रांची । रिम्स के हॉस्टल नंबर पांच के पीछे युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। वह रिम्स के फॉरेंसिक एंड मेडिसीन डिपार्टमेंट के सेकेंड इयर का स्टूडेंट डॉ मदन कुमार था। साथ ही बताया गया कि वह तमिलनाडु का रहने वाला था। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव मिलने के बाद मेडिकोज को इसकी जानकारी दी गई। तब उसके दोस्तों ने ही शव की पहचान डॉ मदन के रूप में की।
सुबह में मिला था जला हुआ शव
इससे पहले गुरुवार सुबह युवक का जला हुआ शव रिम्स के हॉस्टल नंबर पांच के पास मिला था। शव मिलने के बाद पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई। इसके बाद घटना की जानकारी बरियातू थाना पुलिस को दी गई।वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल सीनियर एसपी मौके पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ सामने आएगा। फिलहाल जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है।
फॉरेंसिक की टीम भी सभी पहलुओं से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक का शव पूरी तरह से मोबिल में डूबा हुआ था। वहीं हॉस्टल की छत पर भी मोबिल पाया गया है। जिससे कई सवाल उठ रहे है।