कोडरमा। झुमरी तिलैया स्थित शिव वाटिका में गौशाला समिति के कार्यकारिणि समिति की बैठक प्रदीप कुमार केडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई निर्णय लिए गये। जिसमें गोपाष्टमी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने, भाषण एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं इसके अलावा दान-दाताओं को मंच पर सम्मानित किये जाने, गौशाला के कार्यों एवं गौ सेवा से सम्बन्धित डोक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किये जाने आदि का निर्णय लिया गया।
वहीं पतंजलि शर्मा आचार्य के प्रयास से बीमार एवं घायल गायों के लिए औषधि कोष का निर्माण किया गया। बैठक में अविनाश सेठ, श्याम सुंदर सिंघानिया, सुरेश कुमार जैन, प्रदीप केडिया, महेश दारुका, ओम प्रकाश खेलन जितेन्द्र कुमार अरुण, सुषमा सुमन, प्रदीप सुमन, शुभलक्ष्मी चौधरी, सुभाष वर्णवाल, जय कुमार, संजय अग्रवाल, आदि मौजूद थे।