कोडरमा। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न करवाने को लेकर एसपी अनुदीप सिंह का जिला वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया तथा आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में जिले की ओर से अंग वस्त्र (शॉल) देकर सम्मानित किया। साथ ही गांधी की पुस्तक भेंट कर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, एनसीसी एवं होमगार्ड के युवा साथियों को धन्यवाद प्रेषित किया। वहीं एसपी श्री सिंह ने कहा कि जिले भर की विधि व्यवस्था दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता है और रहेगी।
झुमरीतिलैया स्थित बेलाटांड़ दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सहाय सहित समिति के अध्यक्ष प्रेम पांडे, सचिव अनिल सिंह ने सफलतापूर्वक पूजा संपन्न होने पर समिति के पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। धन्यवाद देने वालों में नंदकुमार राय, अनुराग सिंह मुन्ना, रामाशंकर यादव, संजय कुमार, उत्तम दास पाल, छवि विश्वास, आलोक पांडेय, उमेश सिंह, गोरेलाल यादव, सुनील सक्सेना, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, तरसेम लाल, विनोद कुमार सहित बेलाटांड दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हैं।