मुंबई: टीम इंडिया ने दो महीने में दूसरी बार श्रीलंका को तहस-नहस करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की है. वर्ल्ड कप 2023 के अपने सातवें मैच में भारत ने सनसनीखेज तेज गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 302 रनों से रौंद दिया. इस तरह लगातार सातवें मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोरदार पारियों से टीम इंडिया ने 357 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया था लेकिन असली कमाल तो तेज गेंदबाजों ने दिखाया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी ने श्रीलंकाई बैटिंग को ध्वस्त कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर निपट गई.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंका को 55 रन के मामूली से स्कोर पर समेट दिया. ये रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
बता दें कि, भारतीय टीम की जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की जा रही है। जबकि श्रीलंका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, इस मुकाबले के बाद सभी भारतीय फैंस को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला याद आ गया जिसमें श्रीलंका की टीम मात्र 50 रनों पर सीमट गई थी।
आज के मैच में मोहम्मद शमी को चारों तरफ से वाहवाही मिल रही है। उन्होंने आज पांच विकेट लेकर इतिहास रचा। वर्ल्ड कप इतिहास में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। इस तरह उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही हरभजन सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ा। इस तरह मोहम्मद शमी भारत के सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
अंकतालिका..