दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर चेक डैम के समीप पांच दिन पूर्व दो नवंबर को बालू में मिले युवती के शव मामले का खुलासा करते हुए आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शव की शिनाख्त 19 वर्षीय युवती मेदी टुडू के रूप में हुई। उसकी हत्या उसके ही प्रेमी एगरीपस टुडू ने इसलिए कर दी थी कि मृतका उस पर शादी करने का दबाव दे रही थी। दरअसल, जिले के रानीश्वर प्रखंड के पाकुड़िया गांव की मेदी टुडू और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के धनबाद गांव में रहने वाला 20 वर्षीय युवक एगरीपस टुडू के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था।
पिछले महीने दुर्गापूजा के दौरान 26 अक्टूबर को एगरीपस युवती को उसके घर से अपने गांव ले आया और गांव के बाहर एक घर में उसे चार दिनों तक रखा। मेदी उसपर शादी का दबाव बनाने लगी लेकिन यह बात एगरीपस को पसंद नहीं आई और 29 अक्टूबर की रात उसने गला दबाकर मेदी की हत्या कर दी। साथ ही शव को चेक डैम के किनारे एक गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिया।