पटना। बिहार पुलिस के लिए सोमवार का दिन गौरवपूर्ण रहा। 1124 बेटियां सिपाही के रूप में राज्य की सेवा में शामिल हो गयी।
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बिसैप) के डीजी एके अम्बेडकर ने सोमवार शाम डेहरी ऑन सोन के परेड मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त महिला सिपाहियों को कर्तव्य व दायित्वों की शपथ दिलाई। नवनियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के 25 हजार सिपाहियों की नियुक्ति होनी है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों से इसका अपने गांव घर में चर्चा करने को कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियां बहाली में हिस्सा ले सके। बिसैप इनके प्रशिक्षण की तैयारी में लगी है।
उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जो प्रशिक्षण केंद्रों को उच्च दर्ज के रूप में विकसित कर रहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पुलिस विभाग में नौकरी बहुत ही उत्तम है। उनमें सहज ही सुरक्षा की भावना आ जाती है। उन्होंने उन्हें प्रेरित करते कहा की नौकरी करते अपनी पढ़ाई जारी रखे। अपने हौसले को बनाए रखे। उन्होंने उनके परिजनों को साधुवाद दी कि उन्होंने अपनी बेटियों को लोगो की सुरक्षा को नौकरी करने भेजा ।
डीजी ने इसके पूर्व सलामी गारद का निरीक्षण कमांडेंट लिपि सिंह के साथ किया। उनके बेहतर परेड की प्रशंसा की। उन्होंने इसके लिए बिसैप के कमांडेंट व प्राचार्य लिपि सिंह को बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए बधाई दी। उनके यहां आगमन पर स्वागत किया।
परिजन उत्साहित
राज्य के सभी जिलों से आए नवनियुक्त सिपाहियों के परिजन बेटियों के परेड को देख खासे उत्साहित नजर आए। सभी इवेंट में विनीता कुमारी प्रथम, रानी कुमारी द्वितीय और पटना जिला बल की नीतू कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रशिक्षण सिपाहियों को डीजी ने अपने हाथ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।